देवघर, अप्रैल 25 -- मधुपुर प्रतिनिधि पथरोल थाना क्षेत्र के टेकरा आंगनबाड़ी वन केंद्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए की संपत्ति चुरा ली। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनिता कुमारी ने पुलिस को लिखित शिकायत कर कहा है कि बुधवार रात अज्ञात चोर आंगनबाड़ी केंद्र से गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, 125 किलो चावल, 5 किलो दाल, 10 थाली, चावल का ड्रम स्टील का, मसाला, आलू चुरा ले गए। आंगनबाड़ी की सहायिका गायत्री देवी गुरुवार सुबह जब केंद्र का ताला खोलने आई तो गेट का ताला टूटा मिला। पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...