हरिद्वार, मई 8 -- पथरी। फेरूपुर चौकी पुलिस ने चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फेरूपुर पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल सुरेश रावत व विरेन्द्र चौहान बुधवार को गश्त कर रहे थे। इस दौरान पदार्था से गुर्जर बस्ती रोड पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जिसको रोककर उन्होंने उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके जेब से एक चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम कृष्णा पुत्र बुध सिंह निवासी ग्राम दुर्गागढ़ बताया है। फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...