बांदा, मई 6 -- बांदा। संवाददाता। पथरी मौरंग खदान पर एक बार फिर निर्धारित क्षेत्रफल के बाहर अवैध मिला। खदान संचालक पर 3.93 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले अवैध खनन में 63 लाख और साढ़े तीन लाख रुपये जुर्माना लग चुका है। महज 10 लाख रुपये जमाकर खदान संचालक अवैध खनन करने लगा था। छत्तीसगढ़ में जनपद बिलासपुर स्थित वार्ड-14 श्रीकांत वर्मा रोड नियर मेगनेटो मॉल निवासी रवीश गंबर पुत्र मंजीत सिंह गंबर मयूर बॉक्साइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक है। सदर तहसील क्षेत्र में पथरी गांव में केन नदी तट पर गाटा संख्या 72/47 का भाग व 74/1 का भाग पथरी मौरंग खदान खंड-तीन कुल रकबा 19.00 हेक्टेयर मयूर बॉक्साइट को मौरंग खनन के लिए आवंटित है। राजस्व और खनिज विभाग ने मौरंग खदान की जांच की। जांच में पाया गया कि पट्टाधारक ने स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के ब...