हरिद्वार, फरवरी 23 -- पथरी क्षेत्र के गावों में विगत कुछ दिनों से बिजली की आंख-मिचौनी और कटौती से लोग परेशान हैं। इसके चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा, गुर्जर बस्ती, पदार्था, रानीमाजरा, घिससुपुरा, अम्बुवाला, पथरी, टिहरी विथापित बस्तियां, पुरषोत्तमनगर, घोसीपुरा, शाहपुर, बादशाहपुर, डोगीवाला, कटारपुर, चांदपुर, बहादरपुर जट आदि गांवों में इन दिनों बिजली की आंख-मिनौनी और अघोषित कटौती जारी है। बीती रात भी ग्रामीणों को लगभग दो घंटे बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ी। बिजली नहीं आने के चलते ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। किसान सुनील कुमार, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद सलीम, सकील अहमद, ललित कुमार, ग़ालिब हसन, जावेद, अख्तर, नफीस अहमद का कहना है की बिजली नहीं आने के चलते इन दिनों सबसे अधिक परेशानी ...