हरिद्वार, जुलाई 14 -- किशनपुर में आम के बगीचे में एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। व्यक्ति के गले पर निशान भी मिले है, माना जा रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति ई रिक्शा में मृतक हालात में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को जिला अस्पताल में भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की पहचान प्रदीप 45 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबूवाला, पथरी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...