हरिद्वार, नवम्बर 29 -- पथरी, संवाददाता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार विशेष चौकसी बरती जा रही है। शनिवार को पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी चेक पोस्टों और हरिद्वार-लक्सर मार्ग लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया। फेरुपुर चौकी सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस टीमों ने वाहनों की गहन जांच की जा रही है। एसएसपी के आदेशानुसार पुलिस कर्मियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देकर ड्यूटी पर तैनात किया गया है। थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने क्षेत्रवासियों से अपील करते नजर आ रहे है किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...