हरिद्वार, दिसम्बर 28 -- पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों की सड़कें बदहाल हैं। गहरे गड्ढों में तब्दील सड़कें आमजन के लिए मुसीबत बन गई हैं। फुलगढ़, शिवगढ़, दुर्गागढ़, गोविंदगढ़, पथरी, डोबनगर, अम्बूवाला, इक्कड़ कला, धनपुरा, पदार्था, बादशाहपुर सहित कई गांवों की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। इन सड़कों से रोज हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग बजट का हवाला देकर मरम्मत से बचता नजर आ रहा है। देर रात काम से लौटते समय लोग अक्सर गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों ने कई बार लोनिवि, विधायक और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन हालात जस के तस हैं। लोगों का आरोप है कि लोनिवि के अफसर सड़क की मरम्मत में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। इससे नाराज सुकर्म चौहान, राजबीर सिंह, ललित कुमार, रेनू सिंह, दीपक चौहान, प्रेम सिंह चौहान, किरण सिंह चौहान, ...