हरिद्वार, मई 18 -- पथरी क्षेत्र के गांव शाहदेवपुर के नजदीक जंगल में वनप्रभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब बनाने की कई भट्टियों को पकड़ा है। टीम ने मौके पर मिले लाहन को नष्ट कर उपकरणों को बरामद कर सीज कर दिया है। गांव शहदेवपुर, दिनारपुर स्थित पथरी जंगल में लगातार कच्ची शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। रविवार को वन प्रभाग की टीम ने वन क्षेत्र अधिकारी सलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में जंगल में छापेमारी कर शराब की कई भट्टियों को नष्ट किया। वनप्रभाग की टीम ने चार स्थानों पर छापेमारी की ओर भट्टियों के साथ हजारों लीटर लाहन भी नष्ट किया। वनप्रभाग की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मंचा हुआ है। टीम में उपवन क्षेत्र अधिकारी अरविंद कुमार, श्यामलाल, योगेश कुमार, रोहित सैनी, शिवानी वन आरक्षी उपनल कर्मी आपदा मित्र आदि सदस्य मौजूद रहे।...