बदायूं, मई 26 -- दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। मारपीट करने के साथ फायरिंग करने का भी आरोप पीड़ित पक्ष ने लगाया है। घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। मारपीट और फायरिंग जैसी घटना के बाद गांव में दहशत का महौल बन गया। शनिवार को गांव रघुनाथपुर निवासी रोहन, अपने मोहल्ले के चंद्रकेश के साथ उघैती बाइक से आ रहा था। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर सभी को घर भेज दिया। रोहन का आरोप है कि रविवार सुबह दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे। बचाने पहुंचे कमलेश, पत्नी नरेश एवं तहेरे भाई नेम सिंह के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। आरोपियो...