हापुड़, जून 12 -- हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुज्जफरा बागड़पुर में पथराव कर एक महिला को घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुज्जफरा बागड़पुर निवासी रेशमा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके दोनो बच्चे बाहर रहते है। पति भी दिनभर काम पर रहते है। पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद करते हैं। 9 जून की रात को छोटी सी बात पर अभद्रता करते हुए पथराव कर दिया। छत का दरवाजा ईटों से वार कर तोड़ दिया। पथराव में पीड़िता को घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर शमशीर,लईक और अतीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की ज...