गोड्डा, जनवरी 2 -- पथरगामा। शुक्रवार को पथरगामा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में सभी विभागीय कर्मियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान असंतोषजनक प्रगति पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई गई तथा उनके वेतन स्थगन का प्रस्ताव भी लिया गया। आवास योजना के अंतर्गत लंबित एवं जारी आवासों की भौतिक स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मनरेगा कार्यों की समीक्षा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ मनरेगा) अमरेंद्र कुमार द्वारा सभी पैरामीटर पर क्रमवार की गई। इस दौरान विशेष रूप से ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई मैप...