गोड्डा, नवम्बर 12 -- पथरगामा, प्रतिनिधि। बुधवार को पथरगामा थाना गेट के सामने जिला परिवहन विभाग की टीम द्वारा दोपहिया वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग Rs.25,000 के चालान काटे गए। जानकारी देते हुए जिला परिवहन कार्यालय के सहायक मिट्ठू कुमार मरांडी ने बताया कि जांच के दौरान हेलमेट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। जिन वाहन चालकों के पास दस्तावेज अधूरे या अनुपलब्ध पाए गए, उनका मौके पर चालान किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि चालान की राशि जमा करने के बाद ही संबंधित वाहनों को छोड़ा जाएगा। बताते चलें कि गोड्डा जिले में हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पथरग...