गोड्डा, अगस्त 9 -- पथरगामा l शनिवार को हापड़ा आखड़ा आरी चाली् बाञ्चाव ट्रस्ट जिला गोड्डा के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय पथरगामा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया l मौके पर दिवंगत शिबू सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोक दिवस मनाया गया । दिवंगत नेता शिबू सोरेन के जीवन दर्शन एवं संघर्ष भरा जीवन का चर्चा परिचर्चा अखड़ा के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा किया गया l वक्ताओं ने गुरुजी के निधन को अपूरणीय क्षति बतायाl मौके पर जिलाध्यक्ष ज्ञान देव टुडू , गोपाल टुडू कोषाध्यक्ष जिसूराम हेंब्रम, उपाध्यक्ष सक्ला मुर्मू, सचिव बाबूजी सोरेन सलाहकार मनचन हांसदा, मीडिया प्रभारी कृष्णा मुर्मू प्रवक्ता , शिवलाल , पटवारी टुडू, मिथिलेश कुमार टुडू , बिमल टुडू , मुन्ना अजय टुडू , दीपक हांसदा , साहेब राम मुर्मू , चन्दर सोरेन, बिजय कुमार मुर्मू मौजूद थेl

हिंदी हि...