गोड्डा, अक्टूबर 6 -- पथरगामा। थाना क्षेत्र के कसियातरी फोरलेन के समीप आरक्षी अधीक्षक गोड्डा के निर्देशानुसार रविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गयाl जांच अभियान में दो पहिए एवं चार चक्का गाड़ी के कागजात एवं डिक्की खोलकर जांच की गईl जांच अभियान का नेतृत्व पथरगामा थाना के‌‌ ए‌ एस आई अनिल कुमार पुलिस जवान के साथ वाहन चेकिंग किया गया। इस वाहन जांच अभियान में‌ 12 बाइक एवं 8 कार के डिक्की की जांच की गईl जांच के दौरान सभी कागजात सही पाए गए। वही एक कार चालक को पुलिस पदाधिकारी ए एस आईं अनिल कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि गाड़ी में काले शीशे का प्रयोग ना करेंl गाड़ी से काले शीशे हटाने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...