गोड्डा, मई 22 -- पथरगामा। बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे पथरगामा मुख्य चौक पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा, वहीं पथरगामा प्रशासन कहीं नजर नहीं आया। स्थानीय लोगों के अनुसार, चौक पर जाम लगना अब आम बात हो गई है। ऑटो चालकों की मनमानी और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण अक्सर चौक पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। खासतौर पर पथरगामा मुख्य चौक से बरमसिया जाने वाले मोड़ पर टोटो और ठेले लगने से सड़क काफी संकीर्ण हो जाती है, जिससे वाहनों की आवाजाही में कठिनाई होती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार बड़े अधिकारी भी इस जाम में फंस चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। चौक से होकर बड़ी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं, जिससे जाम की स्थिति और...