भागलपुर, जनवरी 22 -- सुल्तानगंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सह पत्रकार संजय कुमार झा के पिता राजेश्वर झा (82) का सुल्तानगंज के राहुलनगर स्थित आवास पर बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्रीय पत्रकारों, शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों ने उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी और शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उनका दाह संस्कार गुरुवार को मुक्तिधाम में किया जाएगा। वह अपने पीछे दो पुत्र व तीन पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर स्थानीय विधायक ललित नारायण मंडल, मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डु, बीडीओ संजीव कुमार, थानाप्रभारी मृत्युंजय कुमार आदि ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...