बेगुसराय, अप्रैल 27 -- मंझौल। डीडी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार व मंझौल निवासी राजेश राज के पिता विजय कुमार यादव( 76 वर्ष) का निधन शनिवार की दोपहर दिल्ली एम्स में हो गया। पार्थिव शरीर मंझौल पहुंचने के बाद रविवार को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोगों सिलसिला जारी रहा। अपने पीछे तीन पुत्रों राजेश राज, मुकेश कुमार, इंजीनियर ब्रजेश कुमार तथा एक पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। रविवार को उनका अंतिम संस्कार बूढ़ी गंडक नदी के कोठी घाट पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...