संभल, मई 9 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव भकरौली निवासी और हिंदुस्तान समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार रजनेश जौहरी का गुरुवार शाम को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी मृत्यु की खबर से गुन्नौर सहित पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। रजनेश जौहरी मूल रूप से जनपद बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के गांव खडूआ के निवासी थे। बुधवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें मुरादाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें आईसीयू व वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन गुरुवार शाम करीब 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पत्रकार जौहरी अपने पीछे पत्नी रेनू जौहरी, बड़े बेटे आशीष जौहरी और छोटे बेटे यश जौहरी को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह बबराला के गंगा घाट, राजघाट पर किया जाएगा। उनके भतीजे ...