मुजफ्फर नगर, मई 14 -- मुज़फ्फरनगर के किदवईनगर निवासी पत्रकार वसीम मंसूरी ने बताया कि जिला बागपत के गांव पलड़ा से वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह बड़ौदा स्टैंड पर पहुंचा, तो अज्ञात कई बाइक पर सवार लोगों ने उसे घेर लिया। उक्त लोगों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। शोर सुनकर राहगीरों के रुकने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। पीडित पत्रकार ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...