गिरडीह, जून 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पत्रकार की बाइक में टक्कर मारने के बाद उस पर जानलेवा हमला करनेवाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के काली बाड़ी के निकट घटी है। इस हमले में एक न्यूज चैनल के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर रोड निवासी मनोज कुमार घायल हुए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया। इस संबंध में नगर थाना में पत्रकार मनोज की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक पचंबा थाना क्षेत्र के 28 नंबर भंडारीडीह निवासी सूरज पासी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के बाइक को भी जब्त किया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मनोज ने कहा है कि ...