पलामू, मार्च 14 -- मेदिनीनगर। पलामू पत्रकार परिषद ने बुधवार की शाम में होली मिलन समारोह किया। शहर के होटल शिवाय ब्लू में आयोजिक कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष नीलकमल मेहरा ने की। मुख्य अतिथि सह वरिष्ठ पत्रकार प्रभात सुमन ने होली की बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐसा पर्व है जो सभी को रंग बिरंगे रंगों में एक सौहार्दपूर्ण उमंग लाता है। पत्रकार समुदाय एक ऐसा समुदाय है जो समाज में किसी के भी साथ भेद विभेद नहीं करता है। पत्रकार केतन आनंद, दिलीप कुमार, नीरज कुमार, अरूण शुक्ला, अजीत मिश्रा, श्रवण सोनी, संजीत यादव, अमित कुमार भोला, राजेश सिन्हा, रवि कुमार, अभिषेक पांडेय, विवेक सिंह, करण कुमार, गजेंद्र कुमार, प्रभु दयाल तिवारी आदि मौके पर सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...