गोपालगंज, नवम्बर 11 -- कुचायकोट। पत्रकार संजय कुमार अभय की माता पार्वती देवी का निधन मंगलवार को उनके पैतृक गांव फुलवरिया में हो गया। वे लगभग 89 वर्ष की थीं। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पार्वती देवी धर्मपरायण, सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की धनी थीं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को गांव स्थित श्मशान घाट पर किया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन, पत्रकार, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। उनके निधन पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों, पत्रकारों और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...