रांची, मार्च 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के एक न्यूज चैनल के पत्रकार मो इमरान के छोटे भाई मो नसीम (22) का सोमवार को निधन हो गया। मगरिब की नमाज के बाद रातू रोड कब्रिस्तान में उनके जनाजे की नमाज अदा की गई। रातू रोड कब्रिस्तान में ही उन्हें सुपुरदेखाक किया गया। परिजनों के अनुसार मो नसीम को रोजा खोलने के बाद उल्टी हुआ। दर्द की शिकायत पर परिजन रिम्स लेकर गए। शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने बताया कि उनका ऑक्सीजन लेवल बढ़ नहीं रहा है और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। सोमवार भोर के 4 बजे उनका इंतकाल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...