रांची, जनवरी 27 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। पत्रकार शशिभूषण शर्मा के बड़े भाई नगड़ी चौक निवासी 52 वर्षीय सुधाकरनाथ पाठक का सोमवार की भोर चार बजे निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। उनके निधन से क्षेत्र के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह 11 बजे नगड़ी के स्वर्णरेखा मुक्तिधाम में किया गया। उनके पुत्र सूर्यदेव पाठक ने मुखाग्नि दी। केसरवानी वैश्य सभा नगड़ी, अखिल भारतीय कुशवाहा समाज, तेली समाज सहित सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल, जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, तपेश्वर केसरी, हाजी साकिर, शशिभूषण भगत, रामजीवन केसरी, शीला देवी, दिनेश केसरी, बजरंग महतो, केदार महतो, चूड़ामणि महतो, प्रेम सागर केसरी, शंकर चौधरी, दिलरुबा हुसैन, हेमंत केसरी, शिवशंकर चौबे सहित कई सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्त...