बेगुसराय, अगस्त 14 -- भगवानपुर। पदामोदरपुर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह पत्रकार पासोपुर निवासी अभिषेक भारती पत्रकार का गुरुवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। गत शनिवार की रात वे अपने घर के छत के गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया था। उनकी मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। उनके निधन पर अनुमंडल पत्रकार संघ तेघड़ा के अध्यक्ष शशिभूषण भारद्वाज, महासचिव मुकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष विजय भारती, सुमित कुमार बबलू, डबलू कुमार, अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार ठाकुर, दयानंद गुप्ता, अनंत कुमार,प्रभात कुमार, गणेश प्रसाद, नीरज कुमार, पंकज कुमार, बिपिन सिंह आदि ने शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...