रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- खटीमा। पत्रकार स्वतंत्र प्रकाश आजाद के चाचा मुन्ना लाल का आकस्मिक निधन हो गया। स्थानीय पत्रकारों ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जमौर निवासी सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर मुन्ना लाल (75) का सोमवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। जो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह अपने पीछे पुत्र व पुत्रवधू को रोता बिलखता छोड़ गए। मुक्तिधाम में उनकी चिता को मुखाग्नि उनके पुत्र अशोक कुमार ने दी। विष्णु देव, ज्योति वंधन, अनिल कुमार, राज कुमार, बाबू लाल, सुरेंद्र सिंह, मदन लाल ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...