अंबेडकर नगर, मार्च 10 -- विद्युतनगर। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या की घटना के विरोध में टांडा के पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन साौंपा। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में हत्याकांड को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने, हत्या के पूर्व राघवेंद्र वाजपेई को मिल रही धमकी की जानकारी होने के बावजूद जिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, उनके विरुद्ध भी कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए दंडित किया जाय। पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाय। इस मौके पर सत्य प्रकाश मौर्य, राम कुमार सोनी, फखरे आलम, कृष्ण कुमार कसौधन, संदीप जयसवाल, मोहम्मद अदनान, सरफराज अहमद, सुनील शर्मा, मिंतुल्लाह, मोहम्मद राशिद व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...