बांदा, जुलाई 23 -- बांदा। संवाददाता पत्नी से विवाद पर पति ने कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कमासिन थानाक्षेत्र के बछौंधा सानी गांव निवासी 28 वर्षीय सुलखान सिंह ने मंगलवार सुबह कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पत्नी रक्षा ने देखा तो शोर मचाया। शोरगुल सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदा काटकर शव को नीचे उतार लिया। मृतक के चचेरे भाई बलराम सिंह ने बताया कि सुलखान तीन भाइयों में दूसरे नबंर का था। अहमदाबाद में काम करता था। पत्नी रक्षा सात माह की गर्भवती है। उसने फोन सुलखान को किया था कि वह बीमार है। पत्नी का इलाज करवाने वह तीन दिन पहले गांव आया था। सोमवार को उसे वापस अहमदाबाद जाना था। वह घर से निकला तो उसकी पत्नी भी...