अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा हरदुआगंज में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी से विवाद के बाद आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हरदुआगंज देहात निवासी लव कुमार (28) पुत्र सत्यपाल किराने की दुकान चलाता था। परिवार में दो बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार दो दिन पहले किसी बात को लेकर लव का पत्नी से विवाद हो गया था। तभी लव ने घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ती देख परिजनों का शक हुआ। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। देर रात इलाज के दौरान लव कुमार ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...