लखनऊ, अप्रैल 4 -- लखनऊ। घैला इलाके में शुक्रवार को पत्नी से विवाद के बाद रिंकू (28) ने फांसी लगा ली। शव फंदे से लटका देख परिवार वालों के होश उड़ गए। घैला निवासी मनोज के मुताबिक रिंकू अलमारी बनाने का काम करता था। शुक्रवार सुबह रिंकू सोकर उठा। उसकी पत्नी निशा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद रिंकू पीछे वाले कमरे में चला गया। काफी देर बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं निकला। निशा ने कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी आ गए। परिवार वाले दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो रिंकू पंखे से चादर के फंदे के सहारे लटका हुआ था। परिवार में एक बेटा एक बेटी है। इंस्पेक्टर मड़ियांव के मुताबिक परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किशोर ने फांसी लगाई पारा स्थित हैदर कैनाल नाला नई...