रामपुर, अगस्त 19 -- थाना टांडा में पत्नी से विवाद के बाद पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना टांडा क्षेत्र के बैंजनी गांव का है। गांव निवासी एक युवक का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। आए दिन पत्नी किसी न किसी बात को लेकर पति से झगड़ती रहती थी। पत्नी की क्लेश से तंग आकर युवक ने सोमवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद परिजनों ने युवक की हालत बिगड़ी देखी तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...