अल्मोड़ा, दिसम्बर 1 -- चौखुटिया। पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक छानी मासी निवासी महिला ने तहरीर दी है। कहना है कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। तंग आकर वह भगोती में किराए के मकान में रहने लगी। इसके बाद भी पति की प्रताड़ना जारी है। कहना है कि बीते दिनों पति ने किराए के घर में आकर मारपीट की। बेटी का मारकर घायल कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति ललित जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...