बांदा, अगस्त 21 -- बांदा। संवाददाता नशे में घर आए युवक ने खाना बनाने को लेकर पत्नी से विवाद किया और पत्नी को मारापीटा। देर रात युवक ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। अतर्रा थानाक्षेत्र के बल्लान गांव के चक्कीपुरवा निवासी 40 वर्षीय संतोष ने मंगलवार रात कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पत्नी शिवप्यारी ने पति को फंदे से लटका देखा तो चीख पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बेटे अखिलेश ने बताया कि पिता मजदूरी करता था। नशे का आदी था। मंगलवार रात नशे में धुत होकर घर आया। खाना बनाने...