गोरखपुर, मई 24 -- गोरखपुर। चिलुआताल इलाके के महेसरा में पत्नी से मारपीट करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान महेसरा निवासी संदीप निषाद के रूप में हुई। आरोपित ने 21 मई की रात में पत्नी से मारपीट की और इस दौरान सिर पर गंभीर रूप से वार कर दिया था, जिससे वह घायल हो गई थी। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने पति को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...