कौशाम्बी, अगस्त 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के दफलपुर मजरा मर्दानपुर बर्जी निवासी निरंजन पुत्र रामआधार सरोज ने बताया कि 25 अगस्त की रात उसका पत्नी से किसी बात को लेकर बात-विवाद हो रहा था। इसी बीच पड़ोसी संदीप पुत्र राजाराम सरोज आकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर डंडे से पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीचबचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल कराया। एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...