लखनऊ, जुलाई 20 -- बीकेटी। पत्नी से झगड़ने के बाद रविवार की रात एक टेंपो चालक ने घर में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक बक्सी का तालाब इलाके के टिकरी गांव निवासी 32 वर्षीय छोटू टेंपो चला कर परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार को किसी बात को लेकर छोटू का उसकी पत्नी से मामूली विवाद हो गया। उससे नाराज होकर उसने कमरे में पंखे के हुक से रस्सी का फंदा डाल कर जान गंवा दी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...