रामपुर, जून 30 -- सैदनगर। पंचायत ने जीजा साली के प्रेम-प्रसंग को लेकर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे का समाधान करा दिया है। देर रात हुई पंचायत के दौरान पत्नी से तलाक के बाद साली से निकाह की सहमति बन गई है। विवाहिता ने एक दिन पहले ही ससुराल वालों से दूरी बनाते हुए छोटी बहन को पति के हवाले कर दिया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के दो गांव से जुड़ा हुआ है। मुरसैना चौकी क्षेत्र के एक युवक की शादी एक वर्ष पूर्व खौद चौकी क्षेत्र की युवती के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद युवक का प्रेम अपनी साली के साथ हो गया। धीरे-धीरे जीजा साली का प्यार उमंगे भरने लगा। लेकिन युवक के परिजनों के साथ उसके ससुराल वालों को भी प्रेम प्रसंग की भनक नहीं थी। तीन दिन पहले छोटी बहन अपने जीजा से शादी के लिए उसके घर पहुंची तो हंगामा हो गया। इस दौरान दोनों बहनों के बीच हाथापाई ...