धनबाद, सितम्बर 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पत्नी से तंग आकर युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। मनईटांड़ कुम्हारपट्टी नाला के पास रहने वाले विकास कुमार गुप्ता (33 वर्ष) की इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में मौत हो गई। मेडिकल अस्पताल में मृतक के भतीजे अजय कुमार गुप्ता ने बयान देते हुए बताया कि चाचा ने चाची प्रियंका गुप्ता से तंग आकर 27 सितंबर की सुबह जहर पी लिया था। जहर पीने के बाद चाचा बेहोश हो गए। आनन-फानन में चाचा को प्राइवेट गाड़ी से एसएनएमएमसीएच पहुंचाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। फर्द बयान के आधार पर धनसार थाना में मामला दर्ज किया जाएगा। विकास प्राइवेट काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...