लखनऊ, जुलाई 1 -- मलिहाबाद। मलिहाबाद के ईसापुर में मंगलवार को मजदूर चंदन गौतम (30) ने पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगा ली। मलिहाबाद के ईसापुर निवासी मजजूर चंदन की शादी सात वर्ष पहले रूबी से हुई थी। सोमवार रात चंदन का पत्नी रूबी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद चंदन दूसरे कमरे में चला गया। मंगलवार सुबह काफी देर तक चंदन के कमरे से बाहर न निकलने पर रूबी ने आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला। रूबी से खिड़की से झांककर देखा तो चंदन का शव कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ था। परिवार में चार वर्ष की बेटी अनामिका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...