नोएडा, जनवरी 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा के गढ़ी शहदरा गांव में रहने वाले सुरक्षा गार्ड ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि पत्नी से विवाद के बाद सुरक्षा गार्ड ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के लौआडीह गांव का रहने वाला सोनू यादव गढ़ी शाहदरा गांव में परिवार के साथ रह रहा था। करीब तीन साल पहले सोनू ने गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। इनके दो बच्चे हैं। सोनू एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। पति और पत्नी के बीच आए दिन घरेलू कलह के कारण विवाद होता था। सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इस कारण पत्नी पड़ोस में रहने वाली रिश्तेदार बहन के यहां चली गई। सोनू ने रात के समय मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह जब पत्नी घर पहुंची तो उसे ...