पलामू, मई 22 -- पाटन। पलामू जिले के पाटन थाना के बरडीहा गांव में 34 वर्षीय योगेंद्र भुइया ने मंगलवार की रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार ने बताया है कि बुधवार को शव फंदे से उतारकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रारम्भिक जांच में यह बात सामने आई है कि शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। इसके बाद योगेंद्र भुइया ने घर के अंदर फांसी लगा ली। गांव के लोगों ने बताया कि किशुनपुर ओपी से 100 फीट की दूरी पर बरडीहा, मनिका तथा कररकला में महुआ शराब की चुलाई एवं बिकी की जाती है। बड़ी संख्या में ग्रामीण इससे शराब के आदि बन चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...