रुडकी, अगस्त 10 -- राखी बांधने के लिए जाने की जिद पर अड़ी पत्नी से झगड़ा होने के बाद टांडा भागमल गांव निवासी एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव टांडा भागमल निवासी 33 वर्षीय कर्मवीर पुत्र राजपाल की पत्नी शनिवार को राखी बांधने के लिए अपने मायके जाने की जिद करने लगी। पति ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके चलते कुछ देर बाद कर्मवीर ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ती देख परिजन कर्मवीर को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले ल...