सहारनपुर, अगस्त 16 -- देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित चांद कॉलोनी निवासी मोनीश ने कोतवाली में दी तहरीर में अपनी ही पत्नी पर उसकी हत्या करा देने का शक जाहिर किया। पीडित ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि पत्नी घर में संदिग्ध लोगों को बुलाती है जिस कारण वह दूसरी जगह पर रहने को मजबूर है। शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मुजफ्फरनगर से आ रहा था इसी दौरान रास्ते में ख़ड़े कुछ लोगों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीडित का यह भी आरोप है कि उक्त हमला उसकी पत्नी ने ही कराया है। क्योंकि वह उसकी हत्या कराना चाहती है। पीडित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवई कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...