बरेली, अप्रैल 24 -- बरेली। पत्नी से छेड़छाड़ की पुलिस में शिकायत करने पर दबंगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घर में घुसकर हमला कर तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में बारादरी थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है। बारादरी क्षेत्र निवासी युवक का कहना है कि घर के सामने रहने वाले पीयूष, प्रिंस व कुनाल ने चार माह पूर्व उनकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी। उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो आरोपी रंजिश मानने लगे। इसी रंजिश के चलते 18 अप्रैल को तीनों आरोपी अपने पिता राजा के साथ लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए। उन लोगों से मारपीट, गालीगलौज व घर में तोड़फोड़ की। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी धमकी देकर भाग निकले। बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...