बिजनौर, जून 12 -- एक माह से मायके में रह रही नाराज पत्नी से फोन पर हुई कहासुनी के बाद साले अपने साथियों के साथ जीजा के घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव सुंगरपुर बेहड़ा निवासी अमित कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी रानी दोनों बेटियों को लेकर पिछले एक माह से मायके गांव काजीवाला थाना मंडावर में गई हुई है। बुधवार रात अमित ने फोन पर रानी को घर आने के लिए कहा, लेकिन उसने इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में फोन पर कहासुनी हो गई। अमित का कहना है कि फोन पर उसके ससुर ब्रह्मपाल ने उसके साथ गाली-गलौज की। थोड़ी देर बाद ही उसका साला भूपेन्द्र अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया। उस समय वह अपने घेर में था। तीनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। चीख-पुकार सुनकर परिजन तथा पड़ोसी वहा...