बहराइच, मई 20 -- शिवपुर, संवाददाता। खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ललुही ग्राम पंचायत के टेपरा पुरवा गांव में सोमवार सुबह घर से करीब दो सौ मीटर दूर राहुल मिश्रा(26) पुत्र सच्चिदानंद मिश्रा का शव फंदे से लटका होने पर सनसनी मच गई। घर वालों को सूचना दी गई कोहराम मच गया। युवक के ससुरालरीजनों व पत्नी से अनबन चल रही थी। घटना की सूचना मिलते ही माता पिता अचेत हो गए। सूचना पर उप निरीक्षक राम प्रवेश यादव, कांस्टेबल अवधेश यादव, हनुमान प्रसाद मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतरवाया। और फील्ड यूनिट को सूचना दी। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य संकलन किया। मृतक के पिता सच्चिदानंद मिश्रा ने बताया कि राहुल की शादी बीते पांच वर्ष पूर्व रूपईडीहा थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव निवासी गोविंद प्रसाद की बेटी रेनू के साथ हुई थी। ल...