फिरोजाबाद, जून 16 -- जनपद के थाना नसीरपुर के घाघऊ में काम करने जा रही एक महिला पर टिप्पणी का विरोध करने पर गांव के लोगों ने महिला के पति व बेटी से मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रानी पत्नी किशनवीर निवासी घाघऊ थाना नसीरपुर का आरोप है कि जब वह घर से काम करने बाहर जाती है तो गांव के शिशुपाल पुत्र रामनाथ, अशोक पुत्र शिशुपाल, रश्मी पत्नी मुकेश निवासी घाघऊ उसके साथ अभद्र टीका टिप्पणी करते है। जब पीड़िता के पति ने उक्त लोगों का विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता के पति व पुत्री के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की घटना में उसकी बेटी रितिका का सिर पर गंभीर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...