सहरसा, सितम्बर 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।सदर थाना क्षेत्र के नरियार निवासी छोटु कुमार ने अपनी पत्नी का उसके मायके में प्रेम प्रसंग होने की आंशका जताते हुए पत्नी व उसकपा मां पर साजिश रचकर घर से रूपया व जेवर लेकर फरार होने की रिपोर्ट दर्ज कराया है।पीड़ित ने बताया तीन वर्ष पूर्व खगड़िया जिले में पसराहा कोयलाडीह निवासी पांडू देवी की बेटी छोटी कुमारी साथ हुई थी। पत्नी बराबर अपने मन से मायके भाग जाया करती थी। बीते रक्षाबंधन के दौरान राखी के बहाने वह मायके चली गई। जिसे चार सितंबर को उसकी मां साथ नरियार लाया। 5 सितंबर सास को पहुंचाने राज्यरानी एक्सप्रेस से चला गया। मेरी अनुपस्थिति मे पत्नी मेरी छोटी बहन काजल कुमारी के साथ घर से यह कहकर निकली की सदर अस्पताल इलाज करवाने के लिए जा है रहे है।अस्पताल में मेरी पत्नी ने बहन को पूर्जा कटवाने वाली लाइन मे...