बागपत, अप्रैल 27 -- क्षेत्र के एक गांव शराबी पति ने पत्नी व पुत्री को घर में बंधक बनाया, इसके बाद मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी। महिला ने बताया कि उसका पति शराब का आदि है। शुक्रवार की शाम उसका पति शराब पीकर अपने दोस्त के साथ घर आया। इसके बाद उसे और पुत्री को एक कमरे में बन्द कर दिया। महिला ने इसका विरोध किया, तो पति व उसके दोस्त ने उनके साथ जमकर मारपीट की। जिसमें वह और उसकी पुत्री घायल हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...