समस्तीपुर, अक्टूबर 7 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही के रंजीत कुमार ने प्राथमिकी के लिये थाने में एक आवेदन दिया है। इसमें उसने उल्लेख किया है कि सोमवार की देर रात जब वह टोटो चलाने के बाद अपने घर गया तो उसकी पत्नी व बच्चे घर पर नहीं थे। उसने बताया कि चार साल पहले हुसेनीपुर के सोनम कुमारी से उसकी शादी हुई थी। उसे एक बेटा भी है। उसकी पत्नी का पूर्व से भी कई लोगों से मोबाइल पर सम्पर्क था। मोबाइल लेने पर वह बिगड़ जाती थी। पूछताछ करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने ऑटो पर बिठाकर उसकी पत्नी को ले गये हैं। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। वह जाते वक्त घर से पचास हजार नकद व जेवरात भी अपने साथ लेती गयी है। इस बाबत थाने की पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...